प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने…संक्रमण से कितनी हुई मौत…कितने हुए ठीक….देखें आकड़ें,

तनवीर अली हरिद्वार:–प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं यहां प्रदेश स्तर पर आंकड़े अब काफी कम हो चले हैं,उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 339619,उत्तराखंड मे 324249लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,उत्तराखंड में 2465 केस एक्टिव,आज उत्तराखंड में कोरोना के (82) मामले सामने आये, कोरोना से मरने वालों की संख्या 02,

देखें जिलेवार आकड़ें,

देहरादून 38 हरिद्वार 06
पौड़ी 06 उतरकाशी 02 टिहरी 06 बागेश्वर 04
नैनीताल 04 अलमोड़ा 01
पिथौरागढ़ 02
उधमसिंह नगर 06
रुद्रप्रयाग 02 चंपावत 04 चमोली 01

वही हरिद्वार में भी अगर जिले स्तर की बात करें तो यहां भी संक्रमण का असर आप कम होता दिखाई दे रहा है जिसके चलते आज हरिद्वार में 18 व्यक्तियों की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में इस समय 149 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ साथ 127 होम आइसोलेशन में हैं इसके अलावा 03 व्यक्तियों को आज डिस्चार्ज भी किया गया। अच्छी बात यह रहेगी आज किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं आई है। हरिद्वार जिले में अब तक 50757 कोविड-19 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस समय जिले में 02 कंटेनमेंट जॉन अस्तित्व में हैं।

You may have missed