तनवीर अली हरिद्वार:–देहरादून के सहसपुर थाना पुलिस और एसओजी ग्रामीण के जब कामयाबी हाथ लगी जब दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 313 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित तीन मादक पदार्थ तस्करों क़ो गिरफ्तार किया है बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार में 75 लाख रुपए है। दंपत्ति शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय तस्कर हैं।जो लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त थे तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले क़ा खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने कहा कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें गठित की थीं।
वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस क़ो एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया पुलिस के द्बारा जब वाहन सवार दंपत्ति और एक अन्य को पूछताछ के लिए रोका।औऱ वाहन की तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुयी । जिस पर तीनों को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान फुरकान निवासी तिमली थाना सहसपुर, उसकी पत्नी मेहनाज और सत्तार निवासी टोका पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह बरेली यूपी से हेरोइन सस्ते दामों में लाता है औऱ पछ्वादून क्षेत्र में छात्रो औऱ श्रमिको को सप्लाई करता है । किसी को शक न हो इसलिए इस कार्य में उसने अपनी पत्नी का सहारा लिया। सह अभियुक्त सत्तार को पैसे कमाने का लालच देकर अपने साथ इस काम में रखा गया था।
पुलिस और एसओजी की टीम ने लाखों रुपए कीमत की हेरोइन बरामद कर….तस्कर पति पत्नी को किया गिरफ्तार….
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”