मेट्रो अस्प्ताल के सहयोग से जिला जेल चिकित्सालय में बंदियो के लिए दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन…..

तनवीर अली हरिद्वार:–हरिद्वार के सिडकुल में स्थित मेट्रो अस्पताल के सौजन्य से जिला जेल चिकित्सालय हरिद्वार में बंदियो के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दंत चिकित्सा शिविर का उदघाटन वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने किया।

शिविर में डॉ हिमानी एवं उनकी टीम ने 86 बंदियों के दाँतो का परीक्षण किया गया ।अधिकांश बंदियो को तत्काल ही उपचार दिया गया।10 बंदियों के दाँतों में इन्फेक्शन पाया गया जिसके लिए उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी गयी हैं उनका एक सप्ताह के बाद एक्सट्रैक्शन किया जायेगा ।बंदियो को ओरल हाइजीन मेंटेन करने एवं सही तरीके से ब्रश करने की सलाह दी गयी ।मैट्रो अस्पताल की टीम में डॉ हिमानी, विजेंद्र कण्डारी, पंकज शर्मा, संदीप चौहान एवं अंजू ने अपना योगदान दिया ।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य के द्वारा मेट्रो अस्प्ताल के के सीईओ डॉ संजीव चतरथ एवं चिकिसीय टीम का धन्यवाद किया गया ।भविष्य में भी बंदियो के कल्याण हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित कराते रहने का आग्रह किया ।एस एम सिंह ,जेलर,डॉ आर सी गैरोला चीफ फार्मासिस्ट ,खुशपाल सिंह ने चिकित्सा शिविर में सक्रिय सहयोग एवं उत्कृष्ट प्रबंधन किया गया।

You may have missed