प्रदेश में कोरोना वायरस के आज कितने मामले आए सामने…..संक्रमण से कितने हुए ठीक…..कितनी हुई मौत…..देखें आकड़ें,

तनवीर अली हरिद्वार:–प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं प्रदेश स्तर पर आंकड़े अब काफी कमी आनी शुरू हो गई हैं,उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 339537,उत्तराखंड मे 324127लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,अभी भी उत्तराखंड में 2510 केस एक्टिव,आज उत्तराखंड में कोरोना के (164) मामले सामने आये,कोरोना से मरने वालों की संख्या है 02,

देखें जिलेवार आकड़ें,

देहरादून41 हरिद्वार21
पौड़ी04 उतरकाशी03 टिहरी06 बागेश्वर04
नैनीताल17 अलमोड़ा07
पिथौरागढ़40
उधमसिंह नगर05
रुद्रप्रयाग07 चंपावत04 चमोली05

हरिद्वार। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं यहां प्रदेश स्तर पर आंकड़े अब काफी कम हो चले हैं तो वही हरिद्वार में भी अगर जिले स्तर की बात करें तो यहां भी संक्रमण का असर आप कम होता दिखाई दे रहा है जिसके चलते आज हरिद्वार में 16 व्यक्तियों की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसी के साथ साथ 192 होम आइसोलेशन में हैं इसके अलावा दो व्यक्तियों को आज रिचार्ज भी किया गया। अच्छी बात यह रहेगी आज किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं आई है। हरिद्वार जिले में अब तक 50739 कोविड-19 पॉजिटिव मिल चुके हैं कंटेनमेंट जॉन अस्तित्व में हैं।

You may have missed