पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश पर मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह की बहादराबाद थाने में सीएलजी मेम्बरों की ली गई बैठक…..

तनवीर अली हरिद्वार:–पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देशानुसार मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशो के अनुपालन में थाना बहादराबाद में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदया द्वारा बहादराबाद क्षेत्र के सीएलजी मेंबरों की मीटिंग ली गई।

उन्हें बताया गया कि पुलिस का सहयोग करें तथा कोई भी घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें तथा जनपद में चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा न करने व नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया जिसमें सभी सीएलजी मेंबर द्वारा सहयोग करने की सहमति दी गई।साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा सभी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को सम्मान में पढ़ने वाले विपरीत परिणामों के संबंध में अवगत कराया गया तथा किस तरह नशे की रोकथाम कर आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सकता है इस संबंध में बताया गया और समस्त एलजी मेंबरों के सुझाव लिए गए।

You may have missed