नगर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा की अगुवाई में,चैकिंग के दौरान पुलिस टीम के लगी कामयाबी…. दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर,,,दिल्ली से चोरी की गई कार, दो तमंचे,जिंदा कारतूस,सोने-चांदी के जेवरात भी किए बरामद……

हरिद्वार—दिल्ली से चोरी की गई कार बरामद करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियेां को दबोचा है, उनके कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने भीमगोड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की सफेद कार को रोकना चाहा लेकिन चालक ने रोकने की बजाय कार को मोड़ना चाहा। पुलिस टीम ने संदेह होने पर घेराबंदी कर कार को रोक लिया।

*प्रेस नोट*
**कोतवाली नगर*
*दिनांक 23.01.2025*

*“ निकाय चुनाव चैकिंग का दिखा असर कोतवाली नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान धर दबोचा दो शातीर चोर”*

*“अभियुक्तो के कब्जे से बरामद किया एक चोरी की कार CHEVROLET VEAT सफेद रंग बिना नम्बर चेसिस नंबर- MA6BF2GGT006118 इंजन नंबर- 22161666HLX0225 व दो नजायज तमन्चे एवं चाँदी के सिक्खे चाँदी की मुर्तियाँ”*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम *एवं आगामी नगर निकाय चुनाव 2025 के दृष्टिगत* चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22-01-25 को चुनाव के दृष्टिगत क्यूआरटी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग भीमगौडा बैरियर के पास चैकिंग के दौरान एक कार CHEVROLET VEAT सफेद रंग बिना नम्बर को रोकने का इशारा दिया तो चालक तेजी से आगे चला गया जिसे भीमगौडा रोड काली माता मन्दिर के पास क्युआरटी पुलिस टीम द्वारा पकडा गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे पकडे गये व्यक्तियो कि चैकिंग कर नाम पता मालूमात किया तो अभियुक्तगण 1. मंझर पुत्र अव्वास निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली उम्र 26 वर्ष, 2. राहुल पुत्र हरिचंद निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली उम्र 30 वर्ष उक्त से 02 अवैध तमंचा .315 व 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 सफेद धातू की मूर्ति, 01 सफेद धातू की कटोरी, दो कंगन पीली धातू, 14 सफेद धातू को सिक्के, 01 सफेद धातू की जोत बरामद हुयी अभियुक्त गणो द्वारा पूछ्ताछ के दौरान बताया गया कि कार CHEVROLET VEAT सफेद रंग बिना नम्बर को दिल्ली से चोरी की गयी व अन्य चाॅन्दी आदि सामान मेरठ से चोरी करना बताया । गिरफ्तार अभि0गण से बरामद अवैध तंमचे व आदि सामान के आधार पर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 87/2025 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम, व 35(1)/106 BNSS व 317(2)BNS पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. मंझर पुत्र अव्वास निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली उम्र 26 वर्ष,
2.राहुल पुत्र हरिचंद निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली उम्र 30 वर्ष

*बरामदगी*
1. एक प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे में अभि0 मंझर से बरामद 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर सील सर्वे मोहर,
2. एक प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे में अभि0 राहुल से बरामद 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर सील सर्वे मोहर,
3.एक प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे में 01 सफेद धातू की मूर्ति, 01 सफेद धातू की
कटोरी, दो कंगन पीली धातू, 14 सफेद धातू को सिक्के सील सर्वे मोहर,
4. एक प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे में 01 सफेद धातू की जोत सील सर्वे मोहर,
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 87/2025 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम, व 35(1)/106 BNSS व 317(2)BNS चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
2.मु0अ0सं0 122/2025 धारा 305(B) BNS चालानी थाना सागरपुर नई दिल्ली

*पुलिस टीम-*
1.व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार
3.हे0का0 202 संजयपाल
4.हे0का0 309 राजेश रावत
5.का0 862 विनित नौटियाल

You may have missed