अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 01 अभियुक्त को 09पेटी अवैध शराब के कार सहित हरिद्वार पुलिस द्वारा धर दबोचा*
दिनांक 12.01.2025 को आगामी नगर निगम/निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु वाहन चेकिंग के दौरान चौकी सप्तऋषि बैरियर पर एक व्यक्ति अनिल कुमार पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी जैन बाग धर्मशाला वाली गली आदर्श नगर रुड़की उम्र लगभग 44 वर्ष को एक कार मारुति ब्रेजा रंग आरेंज रजि0नं0-UP14DU0700 में 09 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीररिय ब्लू ( जिसमें 01 पेटी में 12 बोतल, 06 पेटी में 144 अद्धे व 02 पेटी में 96 पव्वे ) परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गईl
*गिरफ्तार अभि0 का नाम पता*-
1- अनिल कुमार पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी जैन बाग धर्मशाला वाली गली आदर्श नगर रुड़की हरिद्वार उम्र लगभग 44 वर्ष
*बरामद माल*-
1- कार मारुति ब्रेजा रंग आरेंज रजि0नं0-UP14DU0700
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 आशीष नेगी
2-अ0उ0नि0 अरविन्द भट्ट
3-कानि0 66 जसविन्दर सिंह
4-कानि0 418 बलवन्त रावत
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….