कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार,नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, हाथ लगी बड़ी कामयाबी,ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध नशीले प्रतिबंधित(LEGESIC INJECTION)की तस्करी में किया गया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से 11अवैध नशीले(LEGESIC INJECTION)व 01मोबाइल फोन (oppo) बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम समस्त प्रभारी निरीक्षक / थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक-10/01/2025 को दौराने चैंकिंग अभियुक्त अरशद पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 11 प्रतिबंधित नशीले (LEGESIC INJECTION) के साथ डाम पुलिया नहर पटरी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गईl
*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*-
1-अरशद पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी*
11 प्रतिबंधित नशीले (LEGESIC INJECTION)
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी
2-का0456 अरुण कोटनाला
3-का0809 संजय राणा
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….