ज्वालापुर पुलिस ने प्रतिबंधित नाशीलें इंजेक्शन की तस्करी में एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार…. कब्जे से 11 अवैध नाशीलें इंजेक्शन मोबाइल भी किया बरामद…

कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार,नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, हाथ लगी बड़ी कामयाबी,ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध नशीले प्रतिबंधित(LEGESIC INJECTION)की तस्करी में किया गया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से 11अवैध नशीले(LEGESIC INJECTION)व 01मोबाइल फोन (oppo) बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम समस्त प्रभारी निरीक्षक / थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

टीम द्वारा उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक-10/01/2025 को दौराने चैंकिंग अभियुक्त अरशद पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 11 प्रतिबंधित नशीले (LEGESIC INJECTION) के साथ डाम पुलिया नहर पटरी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गईl

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*-
1-अरशद पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी*
11 प्रतिबंधित नशीले (LEGESIC INJECTION)

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी
2-का0456 अरुण कोटनाला
3-का0809 संजय राणा

You may have missed