कोतवाली ज्वालापुर,एसएसपी के कड़क नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस का प्रहार लगातार जारी,देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस,आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत सतर्क हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप,20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा नशा तस्कर।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने व आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा मुस्तैदी से काम करते हुए अभियुक्त कपिल पुत्र मुकेश निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को पुराना खडहर नहर पटरी से 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 18/2025 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
कपिल पुत्र मुकेश निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी*
1-20 पेटी अंग्रेजी शराब
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
2-उपनिरीक्षक नवीन सिंह नेगी
3-का09 रोहित कुमार
4-का0514 मनोज डोभाल
5-का0838 अमित गौड
6-का01412 अर्जुन चौहान
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….