जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अवैध अतिक्रमण के विरूद एक और बड़ी कार्यवाही….जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जब से हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण किया गया है. उनके द्वारा अवैध अतिक्रमण अथवा जनसरोकार से जुड़ा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल मातहतों के माध्यम से समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम कोटा मुरादनगर में कुछ व्यक्तियों द्वारा चकरोड व सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर पानी की निकासी अवरुद्ध कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह को समस्या समाधान के निर्देश तत्काल निर्गत किये गये। तहसीलदार प्रियंका रानी द्वारा स्थलीय निरीक्षय किया गया तथा प्रकरण की पुष्टि हेतु राजस्व व चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण की पुष्टि हो जाने पर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिहं के दिशा-निर्देशन में तहसीलदार प्रियंका रानी व चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा उमेश लोधी राजस्व रीम ন पुलिस बल सहित आज दिनांक 09/01/2025 को मौके पर पहुंचे तथा जे.सी.वी की सहायता से सरकारी चकरोड व नाली की अतिक्रमण मुक्त कराया। गाँव की पानी -निकासी को सुचारू कराया गया,प्रशासन की इस त्वरित प्रतिक्रिया से प्रभावित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्यवाही में तहसीलदार प्रियंका रानी, चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा उमेश लोधी के साथ नायब तहसीलदार फेरुपुर vedpal
सैनी. राजस्व निरीक्षक संजय कुमार, रा.उ. नि. सुलेमान सहित पुलिस बल उपस्थित रहा ।
डीएम कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर ग्राम कोटा मुरादनगर से हटाया गया अवैध अतिक्रमण… तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में प्रसाशन और पुलिस टीम ने की कार्यवाही….

More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….