वार्ड न.12 रामधाम कॉलोनी में कांग्रेस प्रत्याशी रेनू बर्मन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, जुटाई भारी भीड़
हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन और जनसभाएं जारी है। शिवालिक नगर पालिका से कांग्रेस सभासद पद की प्रत्याशी रेनू बर्मन द्वारा जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान चेयरमैन के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राजबीर सिंह और तेलूराम प्रधान समेत कई लोग मौजूद रहे।
इस दौरान रेनू बर्मन ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकाल में रामधाम कॉलोनी में कोई विकास कार्य नहीं हुए। सड़क, पानी, साफ सफाई को लेकर जनता तरसती रही। भाजपा के लोगों ने अपनी जेब भरने के अलावा कुछ नहीं किया। इसलिए इस बार वो जनता से अपील करती हैं कि जनता पार्टी देखकर नहीं बल्कि प्रत्याशी देखकर वोट करे।
वहीं महेश प्रताप राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा के चेयरमैन ने सिवाय भ्रष्टाचार के कुछ नहीं किया। उन पर अपनी ही सरकार में घोटालों की जांच चल रही है। चेयरमैन ने रामधाम कॉलोनी तो क्या, किसी भी जगह पर जाकर नहीं देखा कि जनता कितनी त्रस्त रही। इसलिए इस बार जनता विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में ही वोट करे।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….