चुनाव कार्यालय उद्घाटन।
हरिद्वार में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर कार्यालय उद्घाटन का दौर जारी है।हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका से कांग्रेस आलाकमान ने सभासद पद की महिला प्रतियासी भावना राणा पर अपना भरोसा जताया है। वार्ड नम्बर 5 से कांग्रेस की सभासद प्रतियासी भावना राणा के मुख्य चुनाव कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रतियासी महेश प्रताप राणा ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस मौके पर भावना राणा ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास किया है ।उसके लिए में पार्टी आला कमान और सभी नेताओं का आभार व्यक्त करती हूँ। साथ ही कहा कि वार्ड की जनता के लिए में हमेशा विकास कार्य करूंगी ।भाजपा सभासद और अध्यक्ष ने शिवालिक नगर के लिए आज तक कुछ नही किया है।जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यही होगी कि रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करूँ।
*भावना राणा कांग्रेस*
*सभासद प्रतियासी**
*शिवालिक नगर पालिका हरिद्वार*
*महेश प्रताप सिंह राणा,कांग्रेस अध्यक्ष पद,प्रतियासी नगर पालिका शिवालिक नगर*
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….