शिवालिकनगर पालिका के वार्ड न.5 से कांग्रेस प्रत्याशी भावना राणा के मुख्य चुनाव कार्यालय का अध्यक्ष पद के प्रतियासी महेश प्रताप सिंह राणा ने किया उद्घाटन…. कार्यालय उद्घाटन में जुटी भारी भीड़……..

चुनाव कार्यालय उद्घाटन।

हरिद्वार में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर कार्यालय उद्घाटन का दौर जारी है।हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका से कांग्रेस आलाकमान ने सभासद पद की महिला प्रतियासी भावना राणा पर अपना भरोसा जताया है। वार्ड नम्बर 5 से कांग्रेस की सभासद प्रतियासी भावना राणा के मुख्य चुनाव कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रतियासी महेश प्रताप राणा ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस मौके पर भावना राणा ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास किया है ।उसके लिए में पार्टी आला कमान और सभी नेताओं का आभार व्यक्त करती हूँ। साथ ही कहा कि वार्ड की जनता के लिए में हमेशा विकास कार्य करूंगी ।भाजपा सभासद और अध्यक्ष ने शिवालिक नगर के लिए आज तक कुछ नही किया है।जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यही होगी कि रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करूँ।

*भावना राणा कांग्रेस*
*सभासद प्रतियासी**
*शिवालिक नगर पालिका हरिद्वार*

*महेश प्रताप सिंह राणा,कांग्रेस अध्यक्ष पद,प्रतियासी नगर पालिका शिवालिक नगर*

You may have missed