ग्राम टिहरी डैब नगर मे सामुदायिक भवन की गैलरी का निर्माण, ग्राम टिहरी डोब नगर मे मुख्य नाला मेन रोड के पास राजपाल सिंह चौहान के खेत के पास पुलिया से आगे की ओर मुख्य नाला निर्माण, राजेन्द्र सिंह राव के घर से आगे की ओर सडक निर्माण, ग्राम टिहरी डोब नगर मे पंचायती पार्क का सोन्दीयकरण ग्राम टिहरी डोब नगर मे जिला योजना से मेन रोड से विजय सिंह रावत के घर की ओर सडक निर्माण,
आदर्श टिहरी नगर मे कुलदीप सिह खरोला के मकान से आगे की ओर सडक निर्माण, आदर्श टिहरी नगर मे मन्दिर का सौन्द्रीकरण, आदर्श टिहरी नगर के बिल्यासौड गाव मे प्रमोद चौहान के मकान के सामने पार्क का सौन्द्रीकरण, ग्राम पंचायत टिहरी विकास नगर मे अतर सिह पवार के मकान के आगे सडक निर्माण, विकास नगर मे मन्दिर का सौन्द्रीकरण, ग्राम पंचायत टिहरी बन्द्रकोटी मे मेन रोड से संगीता देवी के घर की ओर सडक निर्माण, मंगल सिह के मकान के आगे की ओर सडक निर्माण, ग्राम घोन्टी मे मेन रोड से आगे की ओर नाली और सिलैप का कार्य,
मच संचालन पूर्व ग्राम प्रधान टिहरी डोब नगर सुनिता राणा पवार ने किया।
आदि विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्याश और लोकापर्ण किया
इस अवसर पर प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी बालम सिह नेगी, उप प्रमुख उधम सिह चौहान कनिष्ट उप प्रमुख धरमेन्द्र चौधरी, ग्राम प्रधान टिहरी डोब नगर खुशी दास, ग्राम प्रधान भागीरथी नगर पार्वती बुटोला गुरदीप बुटोला, ग्राम प्रधान विकास नगर सुनिता रावत विजय रावत मण्डल अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र सैनी, BDC शिव नगर कोमल चौहान,BDC हद्दीपुर सैनी जी, बलवन्त सिह पवार, युवा मण्डल अध्यक्ष दीपक रावत उत्तम सिंह रावत पूरण सिह राणा हुकम सिह रावत, बन्द्रकोटी से लाल सिह पुलम सिह सगिता देवी, जसपाल सिह पवार, आदि लोग उपस्थित थे।
नगर निकाय चुनाव के लिए सीटों पर आरक्षण तय कर दिया गया है। हरिद्वार नगर निगम सीट को इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। यानी हरिद्वार की जनता को इस बार भी महिला मेयर को ही चुनना होगा। नगर निगम सीट ओबीसी महिला घोषित होने के बाद जहां एक तरफ लंबे समय से मेयर बनने की तैयारी कर रहे कई पुरुष नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। वहीं राजनीतिक दलों के सामने उम्मीदवार के चयन की चुनौती आ खड़ी हुई है।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….