नगर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी…हत्या के प्रयास में फरार चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा… घटना में प्रयुक्त चाकू भी किया बरामद…

हत्या के प्रयास में फरार चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा,घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद*

दिनांक 13.12.2024 को वादी नितिन शर्मा पुत्र मुकेश कुमार निवासी बद्री बाबला हवेली, कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा अभियुक्त गौतम चौहान उर्फ विभु के विरुद्ध वादी की रामघाट स्थित दुकान में घुसकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0स0-977/2024 धारा- 115(2), 352, 351(3), 333 बीएनएस दर्ज किया गया था।

दौराने विवेचना बयान वादी व गवाहान एवं वीडियो फुटेज आदि के आधार पर दिनांक-13.12.2024 को धारा-109(1) BNS की बढोत्तरी की गयी।

फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आप-पास एवं सम्भावित स्थानों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगालते हुए नामजद अभियुक्त गौतम उर्फ विभु को थाना क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ दबोचा गया।

बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 25/4 आर्म्स एक्ट की भी बढोत्तरी की गयी।

*नाम पता अभियुक्त-* गौतम चौहान उर्फ विभु पुत्र गंगा प्रसाद निवासी- नियर पोस्ट रामघाट बाजार कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष

*बरामदगी का विवरण* हमले में प्रयुक्त एक अदद चाकू

*पुलिस टीम-* उ0नि0 प्रदीप राठौर हेड कानि0 202 संजय पाल कानि0 124 शिवशंकर

You may have missed