थाना पथरी,एसएसपी के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस को फिर मिली सफलता,पथरी पुलिस ने मारी बाजी, ₹5000 के ईनामी को धर दबोचा,4 थानों की पुलिस को थी तलाश, कहीं से ईनामी तो किसी से था वांछित।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पथरी पुलिस द्वारा NDPS मामले में वांछित चल रहे ₹5000 के ईमानी आरोपी फिरोज को कासमपुर से दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपी थाना पथरी सहित थाना कलियर का ₹5000 का ईनामी है व थाना बहादराबाद व थाना खानपुर से काफी समय से वांछित चल रहा था।
*नाम पता ईनामी अभियुक्त*
फिरोज पुत्र निसार निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
*धारा- 8/21/60/29 NDPS ACT*
*पुलिस टीम*
01-उ0नि0 रविन्द्र कुमार ( थानाध्यक्ष पथरी )
02-उ0नि0 रोहित कुमार ,
03-उ0नि0 अजय कुमार कां
04-कास्टेबल 1144 नारायण,
05- कांस्टेबल 534 राकेश नेगी
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….