कोतवाली रानीपुर,रानीपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान धर दबोचा एक संदिग्ध आरोपी,आरोपी के कब्जे से बरामद किया एक नाजायज चाकू,पूर्व में भी चोरी के कई घटना को दे चुका है अन्जाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.12.24 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत HRDC कार्यालय पानी की टंकी के पास से आरोपी लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द को उसके मस्कन से धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू की बरामदगी की गयी ।
आरोपी लविश कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*नाम पता आरोपी-*
1- लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी वाटर वर्कस कालोनी शिवलोक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
*बरामदगी-*
01 अदद नाजायज चाकू
*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 336/19 धारा 457,380,411 भादवि थाना रानीपुर।
2- मु0अ0स0 321/21 धारा 380,411,34 भादवि थाना रानीपुर हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 104/23 धारा 380,411 भादवि कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
4- मु0अ0सं0 13/24 धारा 457,380,411 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1.हे0 कां0 विमल सिंह,
2.कां0अमित चौधरी,
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….