मोदी इंफोटेक सर्विसेज आईटी कंपनी,(मोदी जी टैली वाले) के डायरेक्टर अंकित कुमार मोदी एवंम टैली सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने हरिद्धार की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी को होटल द फारेस्ट हिल में आयोजित हुए कार्यक्रम में किया सम्मानित…..

टैली सोल्युशन्स और मोदी इंफोटेक सर्विसेज आई. टी. कंपनी, हरिद्धार (मोदी जी टैली वाले) ने एम.एस.एम.ई. के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन में योगदान के लिए हरिद्धार के टैक्स एडवोकेट्स / अकाउन्टेन्ट्स / जी.एस.टी.पी. को दिनांक 29/11/2024 होटल “द फारेस्ट हिल” में किया सम्मानित।

टैली के विशेष कार्यक्रम “टैक्स एंड अकाउन्टिंग टाइटन्स” ने 19 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया, एम.एस.एम.ई. के डिजिटल विकास को बढ़ावा देने में टैक्स कम्युनिटी की भूमिका पर डाली रोशनी।

टैली की यह नई पहल हमारे सम्मानित टैक्स एडवोकेट्स / अकाउन्टेन्ट्स / जी.एस.टी.पी. के लिए शुरू की गई है, ताकि उनके उन प्रयासों को पहचान और सराहना मिल सके जिन्होंने एम.एस.एम.ई. की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह एम.एस.एम.ई. हमारे GDP का 31% हिस्सा बनाते हैं और भारत को विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्तियों में से एक बनाने में मदद करते हैं।

इस पहल का उद्देश्य अकाउंटिंग डोमेन के विशेषज्ञों की मेहनत और योगदान को सम्मानित करना है, जो देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हरिद्धार , 29 नवंबर 2024: मोदी इंफोटेक सर्विसेज आई. टी. कंपनी, हरिद्धार (मोदी जी टैली वाले) के डायरेक्टर अंकित कुमार मोदी एवंम टैली सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने हरिद्धार की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी को हरिद्वार के होटल द
फारेस्ट हिल में सम्मानित किया, जिन्होंने देश भर में छोटे, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एम.एस.एम.ई.) की अकाउन्टिंग और कम्प्लायन्स संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टैक्स एडवोकेट्स, अकाउन्टेन्ट्स, जी.एस.टी.पी.औरअन्य प्रोफेशनल्स के योगदान को सम्मानित करने के लिए टैली ने एक विशेष कार्यक्रम “टैक्स एंड अकाउन्टिंग टाइटन्स” का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र से 19 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी से 150 से अधिक प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर डॉ हरिंदर गर्ग (चेयरमैन – एस. एम. ए. यू. इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड सेंटर), विनीत धीमान (जनरल सेक्रेट्री – हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन) जी माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस इनीशिएटिव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अजीत सिंह (रीजनल सेल्स मैनेजर) – यू. पी. वेस्ट एन्ड उत्तराखण्ड , टैली सोल्युशन्स ने कहा, ‘‘टैक्स एडवोकेट्स, अकाउन्टेन्ट्स और जीएसटीपी कम्युनिटी तथा सीए – इन सभी ने सही मायनों में इस क्षेत्र के एम.एस.एम.ई. के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ाने में योगदान दिया है। टैली में हम एम.एस.एम.ई. की अकाउन्टिंग एवं ऑपरेशनल ज़रूरतों को पूरा करते हैं, साथ ही उन्हें कम्प्लायन्ट बने रहने में भी मदद करते हैं। हमारी इनीशिएटिव “टैक्स एंड अकाउन्टिंग टाइटन्स” उनके इन्हीं प्रयासों को सम्मानित करती है, जो सिस्टम में एक समान बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

हरिद्धार के टैक्स एंड अकाउन्टिंग सिस्टम ने एम.एस.एम.ई. मालिकों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टैली के इनीशिएटिव “टैक्स एंड अकाउन्टिंग टाइटन्स” उन के इसी योगदान को सम्मानित करने के लिए लाया गया है, जिसके तहत टैली सोल्युशन्स और मोदी इंफोटेक सर्विसेज आई. टी. कंपनी, हरिद्धार (मोदी जी टैली वाले) ने हरिद्धार में टैक्स एंड एकाउंटिंग कम्युनिटी से सम्बंधित 150 से अधिक मेंबर्स को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया।

You may have missed