कोतवाली रानीपुर,नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही है जारी,सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाया DRINK AND DRIVE अभियान,नई कार की खुशी में शराब के नशे में पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा,चमचमाती कार को सीज कर पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में,चैकिंग के दौरान नशे में मिले 05 अन्य वाहन चालकों को भी किया गया गिरफ्तार, सभी वाहन सीज।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रानीपुर कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18.11.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग कर बैरियर नं0 6 व सुमननगर रानीपुर से चालकों के नशे में पाए जाने पर बिना नम्बर कार सहित कुल 02 कार व 04 दोपहिया वाहनों को मौके पर सीज किया गया व सभी चालकों को मेडिकल के पश्चात पुलिस हिरासत में लिया गया।
*विवरण आरोपित-*
1- मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल
2- छोटू पुत्र मोलहद निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार
3- विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल
4- नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार
5- अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार
6- अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल हरिद्वार।
सीज वाहनों का विवरण,
1- कार – 02
2- दोपहिया – 04
पुलिस टीम में,
1. प्र0नि0 रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 विकास रावत
3. उ0नि0 नवीन नेगी
4. अन्य पुलिस कर्मचारीगण शामिल रहें।
More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..