एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशामुक्त देवभूमि अभियान में… रानीपुर पुलिस और एएनटीएफ के हत्थे चढ़े एक चरस तस्कर के कब्जे से 402 ग्राम चरस और नगदी हुई बरामद…. 

कोतवाली रानीपुर,एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सहज नेतृत्व में शानदार काम कर रही हरिद्वार पुलिस,नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगा रही है एड़ी-चोटी का जोर,बड़ा मुनाफा कमाने चमोली से हरिद्वार लाई जा रही थी चरस की खेप,पहाड़ों के गांव-गधेरों में चरस तैयार कर उसे बेचने पहुंचा था हरिद्वार, तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल,चरस बेचकर अर्जित काली कमाई भी बरामद,रानीपुर और A.N.T.F. की संयुक्त कार्रवाई पर क्षेत्रीय स्तर पर सराहना,नशा तस्करी रोकने को हम लगातार प्रयासरत हैं और भी जो लोग इसमें शामिल हैं सभी को जेल भेजा जाएगा – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*

“नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर नशा तस्करी में लगाम लगाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को कभी नरम तो कभी गरम मिजाज में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ प्रेरित भी किया जा रहा है। जिसके चलते हरिद्वार पुलिस बाखूबी नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है।

कल दिनांक 13.11.2024 को कोतवाली रानीपुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी जमालपुर को जाने वाले रास्ते से तस्कर खिलाफ सिंह को दबोचकर उसके कब्जे से 402 ग्राम अवैध चरस (कीमती करीब ₹1,00,000/-) व चरस बेचकर कमाये गई नगदी ₹2400/- बरामद की गयी।

*ज्यादा मुनाफे के लालच में आया हरिद्वार–*

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को अपने गांव के ही गाढ़-गधेरों के आस-पास उगे भांग के पेड़/पौधों से उनकी पत्तियो को मसलकर तैयार कर बेचने का काम करता था। किसी ने उसे बताया कि प्लेन्स के एरिया में जैसे देहरादून, हरिद्वार में जाकर बेचने से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है तो वह माल तैयार कर हरिद्वार आ गया।

*तेजतर्रार हरिद्वार ‘रानीपुर व ANTF’ पुलिस ने पकड़ा–*

लेकिन तेजतर्रार व सतर्क हरिद्वार “रानीपुर व एएनटीएफ” पुलिस ने खिलाफ सिंह को पकड़ लिया और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

बरामदगी के आधार पर कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 465/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

*कप्तान के नेतृत्व एवं कोतवाली रानीपुर पुलिस की कार्यशैली की सराहना–*

युवाओं की नसों में जहर घोलने से रोकने पर कोतवाली रानीपुर एवं A.N.T.F. की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी कार्यशैली एवं कप्तान के नेतृत्व की सराहना की गई।

*पकड़े गए अभियुक्त-*
खिलाफ सिंह पुत्र स्व0 गोबिंद सिंह ग्राम वादुक थाना घाट जनपद चमोली उम्र 43 वर्ष

*बरामद माल-*
कुल 402 ग्राम चरस
(कीमत करीब- ₹1,00,000/-)

*पुलिस टीम में,
1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- उ0नि0 विकास रावत
3- का0 संजय रावत
4- का0 सुरेन्द्र शामिल रहें।

*ए.एन.टी.एफ. टीम में
1- उ0नि0 रणजीत तोमर
2- हे0का0 राजवर्धन
3- हे0का0 मुकेश
4- का0 सतेन्द्र चौधरी शामिल रहें।

You may have missed