वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में अवैध खनन के विरुद्व चलाए जा रहें अभियान में….. लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2 डम्पर सीज कर किया चालान….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश,लक्सर पुलिस द्वारा की गयी अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही 02 डम्पर सीज एक का नगद चालान।

…………………………………….
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में 02 डम्फर से ₹1000/- संयोजन शुल्क व अवैध खनन से भरे 02 (18 टायरा घोड़ा) को सीज किया गया।

*सीज वाहन*
1-वाहन संख्या – एच0आर0 58सी 2055 (18 टायरा घोड़ा)
2-वाहन संख्या- एचआर 58 सी 2316 (18 टायरा घोड़ा)

पुलिस टीम में,
1-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
2-कांनि0 जितेन्द्र नेगी
3-कांनि0 अक्षय तोमर शामिल रहें।

You may have missed