रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शान्ति भंग में 6 लोगों को किया गिरफ्तार….अलग-अलग स्थानो पर लडाई झगडा करने पर की गई गिरफ्तारी….

कोतवाली रानीपुर ने शान्ति भंग में किया 06 व्यक्तियो को गिरफ्तार,अलग-अलग स्थानो पर लडाई झगडा करने पर की गिरफ्तारी।

दिनांक 12.11.2024 की रात्रि में कोतवाली रानीपुर पुलिस को सिटी कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि शिवलोक कालोनी वाटर वर्क्स में लडाई झगडा हो रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो तीन व्यक्ति 1. मोहन पुत्र मंसूर लाल निवासी वाटर वर्क्स कालोनी केयर औफ दर्शनलाल उम्र0 45 वर्ष 2. रवि पुत्र स्व0 हंशु निवासी वाटर वर्क्स कालोनी भगत सिंह चौक रानीपुर हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष 3. आदित्य पुत्र किशोर उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष एक सब्जी बेचने वाले के साथ गाली गलौच करते हुये आमदा फौजदारी व मारपीट पर उतारू हो रहे थे, मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियो को काफी समझाया गया, लेकिन तीनो व्यक्ति अत्यधिक उग्र होकर गाली गलौच कर आमदा फौजदारी पर उतारू होने लगे, जिससे मौके पर काफी भीड भाड एकत्रित हो गयी, तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त तीनो व्यक्तियो को अन्तर्गत धारा 170 B.N.S.S में गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त कल दिनांक 12.11.2024 की रात्रि को ग्राम सलेमपुर महदूद में दो पक्ष पार्टी प्रथम के 1- विनय कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बरावाखेडा थाना मंगलौर हरिद्वार हाल निवासी किरायेदार सोनू का मकान ग्राम सलेमपुर महदूद उम्र- 19 वर्ष 2. अमरीश कुमार पुत्र कुवरपाल निवासी नहेरा टीपरांग थाना नागल सहारनपुर हाल उपरोक्त पार्टी द्वितीय के 3. हिमांशू पुत्र तेजूराम निवासी ग्रमा सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार आपस में लेनदेन को लेकर एक दूसरे के साथ मरने मारने पर उतारू हो रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत धारा 170 B.N.S.S में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार सभी व्यक्तियो को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- मोहन पुत्र मंसूर लाल निवासी वाटर वर्क्स कालोनी केयर औफ दर्शनलाल उम्र0 45 वर्ष
2- रवि पुत्र स्व0 हंशु निवासी वाटर वर्क्स कालोनी भगत सिंह चौक रानीपुर हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष
3- आदित्य पुत्र किशोर उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष
4- विनय कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बरावाखेडा थाना मंगलौर हरिद्वार हाल निवासी किरायेदार सोनू का मकान ग्राम सलेमपुर महदूद उम्र- 19 वर्ष
5- अमरीश कुमार पुत्र कुवरपाल निवासी नहेरा टीपरांग थाना नागल सहारनपुर हाल उपरोक्त
6- हिमांशू पुत्र तेजूराम निवासी ग्रमा सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार

*पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार
2. हे0का0 280 चन्द्र शेखर, कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार
3. का0 979 कुलदीप, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
4. का0 1430 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर
5. का0 1135 अजय, कोतवाली रानीपुर

You may have missed