ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी कामयाबी….चंद घंटों में ही चोरी की घटना का खुलासा कर….मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार….जेवर भी किए बरामद…

चंद घंटों के भीतर ज्वैलरी चोरी केस का पुलिस टीम ने किया सफल अनावरण,चुराई गई ज्वैलरी शत प्रतिशत बरामद, आरोपी को भी दबोचा,लोधामंडी ज्वालापुर स्थित मकान का ताला तोड़कर दिया था वारदात को अंजाम।

लोधा मंडी निकट काली मंदिर ज्वालापुर निवासी नेहा पत्नी सुरेश की लिखित तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर पर आरोपी सूरज के खिलाफ वादिया के घर का ताला तोड़कर आलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने के संबंध में नामजद मुकदमा अपराध संख्या 305(A), 331(4) BNS पंजीकृत किया गया।

नामजद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय करते हुए किया आरोपी के घर सहित अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। दिनांक 16/10/2024 को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को जटवाड़ा पुल के निकट स्थित अंडरपास के पास सर्विस रोड से चोरी की ज्वेलरी के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।

मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढ़ोतरी की गई। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*आरोपित-*
सूरज पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला लोधा मंडी नियर काली मंदिर ज्वालापुर

*बरामदगी-*
1- 01 जोडी पीली धातु के झुमके
2- 02 जोड़ी पीली धातु के टॉप्स
3- 01 पीली धातु की नथ
4- 01पीली धातु की गले की चैन
5- 01 पीली धातु का मांग टीका
6- 01 पीली धातु की नाक की लौंग
7- 05 जोड़ी सफेद धातु के बिछुए

*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी चौकी रेल उ०नि० ऋषिकांत पटवाल
2-का रोहित कुमार
3-का0 दीपक चौहान
4-का0 अमित गौड
5-का0 कर्म सिंह चौहान
6-का0 गणेश तोमर

You may have missed