जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार रोडवेज का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अचानक रोडवेज स्टेशन पहुँचने पर परिवहन विभाग में हलचल मच गई। जिलाधिकारी ने रोडवेज स्टेण्ड के प्रतीक्षालय, शौचालय, खड़ी हुई यात्री बसों, इंदिरा अम्मा भोजनालय, पूछताछ काउंटर, सहित पूरे परिसर का गहनता से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रोडवेज परिसर में गंदगी,हाइटेक शौचालय की बदहाल व्यवस्था देखकर एआरएम से सख्त नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इंद्रा अम्मा भोजनालय की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने तथा खाने के लिए ब्रेक फ़ास्ट आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अर्द्धनिर्मित भवन को पूर्ण करते हुए यात्रियों के रुकने के लिए डोरमेट्री की भी व्यवस्था की जाए।डीएम ने कर्मचारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, साथ ही हरिद्वार रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट एड किट में ( आकस्मिक उपचार बॉक्स)ना होने से एआरएम से नाराजगी जताते हुए मानकनुसार रोडवेज की बसों में फर्स्ट ऐड किट की व्यवस्था करने के निर्देश एआरएम रोडवेज हरिद्वार सुरेश सिंह चौहान को दिए।
एआरएम ने बताया कि परिसर की सफाई व्यवस्था प्राइवेट एजेंसी के माध्यम होती है, जिसपर प्राइवेट एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलवा कर परिसर में गंदगी और कूडादान में साफ सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, एआरएम सुरेश सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार रोडवेज स्टेण्ड के प्रतीक्षालय, शौचालय,खड़ी हुई यात्री बसों, इंदिरा अम्मा भोजनालय,पूछताछ काउंटर, सहित पूरे परिसर का गहनता से किया औचक निरीक्षण…रोडवेज स्टेशन पर जिलाधिकारी के पहुँचने से परिवहन विभाग में मच गया हड़कम्प….

More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..