एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी….बहादराबाद पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के पाउच के साथ दो को दबोचा….अभियुक्त को पूर्व में किया जा चुका जिला बदर……

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी,अवैध कच्ची शराब 205 पाउच (लगभग 35 लीटर) के साथ 02 को धर दबोचा,अभियुक्त को पूर्व में किया जा चुका जिला बदर*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व अवैध शराब, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

निर्देशन के अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हैं दिनांक 08.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा कालू प्रधान के घर से सामने वाली गली शान्तरशाह में अभियुक्त व अभियुक्ता के कब्जे से 205 पाउच (लगभग 35 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 483/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता*
1- मंजेश पुत्र बिरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
2-महिला अपराधी

*बरामदगी*
205 पाऊच (लगभग 35 लीटर) अवैध कच्ची शराब

*आपराधिक इतिहास महिला अभियुक्त*

1- मु0अ0सं0- 210/18 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- मु0अ0सं0- 327/18 धारा- 2/3 गुण्डा अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- मु0अ0सं0- 396/18 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- मु0अ0सं0- 75/20 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- मु0अ0सं0- 133/20 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- मु0अ0सं0- 147/20 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- मु0अ0सं0- 149/20 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- मु0अ0सं0- 351/22 धारा- 2/3 गुण्डा अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
8- मु0अ0सं0- 22/24 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
9- मु0अ0सं0- 51/24 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
10- मु0अ0सं0- 108/24 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार

अभियुक्त को दिनांक- 06.04.2024 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार 30 दिवस के लिये जिलाबदर भी किया गया है👇🏻

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मंजेश पुत्र बिरमपाल निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद*

1- मु0अ0सं0- 435/24 धारा- 305,331(4),324(4),62 बीएनएस, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- मु0अ0सं0- 135/20 धारा- 60 आब0 अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- मु0अ0सं0- 146/20 धारा- 60/72 आब0 अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- मु0अ0सं0- 151/20 धारा- 60 आब0अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- मु0अ0सं0- 190/20 धारा- 60 आब0 अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- मु0अ0सं0- 110/24 धारा- 60/72 आब0 अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
अपर उ0नि0 अरविन्द कुमार
कांस्टेबल 596 अंकित कुमार
कानि. 1284 अवनेश राणा
म0हो0गा0 2147 रेशमा

You may have missed