सिडकुल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए….दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर….चोरी हुई दो मोटरसाइकिल भी की बरामद…..

पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को मय चोरी गयी दो मोटरसाइकिल बरामद की गई*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 09.10.2024 को वाहन चोरी आदि तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना सिडकुल क्षेत्र से अलग- अलग जगह से चोरी गई 02 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

*नाम पता आरोपी*
1- अंकुर पुत्र प्रवीण निवासी बनारसी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी रोशनाबाद निकट तालाब थाना सिडकुल।
2.मांगेराम उर्फ ललित उर्फ रावण पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम काशीपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

*बरामद मोटर साइकिल*
1.बिना नंबर प्लेट R-15 यामाहा रंग काला (नोएडा से चोरी हुई मोटरसाइकिल)

2.बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर प्लस ( थाना सिडकुल पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 450 /2024 में बरामद मोटरसाइकिल)

*पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
2-उ0नि0 अनिल बिष्ट ,
3- कांस्टेबल मनीष कुमार
4-कांस्टेबल 685 गजेंद्र
5-कांस्टेबल 1352 ललित
6-कांस्टेबल 200 हरि सिंह

You may have missed