शराब के नशे में धुत होकर वाहन दौड़ाने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही,14 व्यक्तियों का ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान कर, 12 मोटर साइकिल और 2 कारें सीज़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान के क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 09.10.2024 को वाहनों की चेकिंग किया गया।
जिस में ड्रिंक एंड ड्राइव में संलिप्त 14 व्यक्तियों का चालान कर 12 मोटर साइकिल,02 कारों को सीज किया गया, साथ ही 03 चालान 81 पुलिस एक्ट में 1500 रूपए ,01 चालान 83 पुलिस एक्ट में 5000/- रुपये वसूला गया।
*पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह भंडारी
2.उप निरीक्षक प्रकाश चंद
3.उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
4.उप निरीक्षक मनीषा नेगी
5.उप निरीक्षक योगेश कुमार
6.अ0उप0निरी0 जगदीश रावत
More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..