कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई दो व्यक्ति गिरफ्तार 70 पेटी अवैध पटाखा एवं 93 किलो बारूद व कई उपकरण बरामद,एसएसपी हरिद्वार महोदय के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई,पुलिस के लगातार चेकिंग एवं क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग के दौरान मिली थी अवैध फैक्ट्री की सूचना*
कृपया अवगत कराना है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशों पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय एवं क्षेत्रधिकारी रूड़की महोदय के निर्देशों पर कलियर पुलिस द्वारा विगत माह से लगातार चेकिंग एवं फुट पेट्रोलिंग की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 8 अक्टूबर 2024 की शाम को कलियर पुलिस को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है एवं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उक्त सूचना पर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मुखबिर के साथ रवाना किया एवं गठित टीम द्वारा अभिलंब कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मारा जहां पर दो व्यक्ति मौजूद थे एवं छापे के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बारूद एवं निर्मित पटाखे की पेटियां बरामद हुई पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों से प्रथकों के संबंध में लाइसेंस मांगा गया लाइसेंस दिखने में काशीर रहे जिससे यह हसीद हो गया कि यह लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा निर्मित कर रहे हैं एवं आबादी के बीच में इस तरह का गोदाम एवं इस तरह की फैक्ट्री चला रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं पटाखा फैक्ट्री को सील किया गया एवं रॉ मैटेरियल एवं थाना कलियर पर जाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया
*नाम पता अभियुक्त —–*
1-नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर 27 साल
2-सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर 20 साल
*बरामदगी*
1-93 किलो बारूद
2-70 पेटी तैयार पटाखे
3-04 पेटी चारकॉल
4-10 किलो पी ओ पी
5-4 पेटी पेपर ट्यूब
*पुलिस टीम*
So दिलवर सिंह नेगी
Si हेमद्त भारद्वाज
Hc इलियास अली
Cl जितेंद्र
Cl नीरज
Cl वसीम
cl इलियास
Cl विक्रम चौहान
More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..