*एनयूजे-आई, उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष बने हरिद्वार के सुनील पांडेय, संजय तलवार बने प्रदेश के मुख्य संरक्षक*
हरिद्वार । देश के पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया की उत्तराखंड इकाई के चुनाव की प्रक्रिया में उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडेय सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष चुने गए।
हरिद्वार में सम्पन्न हुई प्रक्रिया में
एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष श्री रास बिहारी की मौजूदगी में सम्पन चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष संजय तलवार को मुख्य संरक्षक बनाया गया है । दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन को विस्तार देने के अलावा पत्रकार हितों के लिए मिलकर काम करेंगे।
एनयूजे-आई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी सहित अन्य पूर्व पदाधिकारियों से परामर्श कर कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
सुनील दत्त पाण्डेय को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष संजय तलवार ने रखा, जिसका समर्थन कैलाश जोशी व आदेश त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।
तालियों की करतल ध्वनि के बीच
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुनील दत्त पांडेय के एनयूजे के नए अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। और माल्यापर्ण करके शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर एनयूजे-आई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, दिनेश जोशी, निवर्तमान प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, मनोज लोहनी, धर्मेंद्र चौधरी, एनयूजे हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी, महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार राहुल वर्मा, सुनील पाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….