कोतवाली ज्वालापुर,आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर,कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत चला अतिक्रमण के विरुद्ध डंडा,हरिद्वार पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।
आज़ दिनांक 02/07/2024 को आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर के निर्देशन
ज्वालापुर पुलिस द्वारा नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ मिलकर कस्सावान रोड, कस्सावान पुलिया, श्याम नगर चौक, रानीपुर मोड़, प्रेम नगर आश्रम पुल के आसपास दुकानों के बाहर सामान लगाकर/फड़ ठेला/फूल बेचने वाले/ठेली लगाने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।
सार्वजनिक स्थान पर रखा गया सामान नगर निगम की टीम द्वारा किया गया ज़ब्त करते हुए हिदायत दी की दोबारा किसी व्यक्ति द्वारा दुकान के आगे अतिक्रमण/फड़ ठेलीया लगाकर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….