80 वर्षीय वृद्धा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर ……हत्याकाण्ड में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…..भीख मांगकर देते थे लूट की घटना को अंजाम….

तनवीर अली हरिद्वार:–भीख मांगकर करते थे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी वृद्ध महिला की हत्या कर हुए थे फरार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र स्थित मिस्सरपुर भागीरथी विहार कॉलोनी में 20 मई को हुई 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है चार आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 आरोपी की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं कनखल थाने में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर इस हत्याकांड का खुलासा किया पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की हुई थी।

पुलिस की जांच में आरोपियों ने कबूला की वह सभी लोग दिन में शनिदान और अन्य तरह से भीख मांगने का काम करते हैं दिन में रेकी करने के बाद रात को डकैती और लूट की घटना को अंजाम देते हैं आरोपियों को मृतक वृद्ध महिला ने कई बार दान दक्षिणा भी दी थी भीख मांगने के दौरान 20 मई को दिन में वृद्धा के घर मे ताला लगा देख उन्होंने लूट करने की योजना बनाई और रात को ही वारदात को अंजाम दे दिया 20 मई की रात चारो आरोपी साइकिल से वृद्धा के घर पहुँचे थे हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि चारो आरोपी बाहर लगे कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे लूट के दौरान वृद्ध महिला का मुँह और हाथपैर बांध दिए थे जिस कारण उसकी मौत हो गई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक जाँच के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार आरोपियों में सोमपाल यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है जबकि नीटू और सोनवीर लक्सर क्षेत्र के इस इस हत्याकांड में शामिल मीनू नाम का आरोपी फरार है कमलेश उपाध्याय ने यह भी बताया कि आरोपी सोनवीर और सोमपाल पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं पुलिस द्वारा फरार चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

वृद्ध महिला के हत्याकांड का सकुशल खुलासा करने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि कनखल थाना क्षेत्र में जिस तरह से वृद्ध महिला की हत्या और घर में लूटपाट कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे और पुलिस के हाथ खाली थे पुलिस द्वारा इस खुलासे के बाद राहत की सांस ली गई है।

गिरफ्तार वाली पुलिस टीम में, कमल कुमार सुंठी प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार।अमरजीत सिह प्रभारी निरीक्षक गगनहर हरिद्वार।
प्रवीण कोश्यारी निरीक्षक पुलिस कार्यालय हरिद्वार।
उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत थाना कनखल,
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ज्वालापुर, सत्येन्द्र सिंहनेगी चौकीप्रभारीजगजीतपुरथानाकनखल उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी थाना कनखल, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण थाना कनखल हरिद्वार।
उपनिरीक्षक अनिता शर्मा थाना कनखल हरिद्वार।उपनिरीक्षक पवन डिमरी चौकी प्रभारी रोडीयेलवाला,

कॉन्स्टेबल जयपाल सिह थाना कनखल हरिद्वार।दीपक चौधरी थाना कनखल हरिद्वार,सन्नी सिंह थाना कनखल हरिद्वार,वीरेन्द्र रावत-थाना कनखल हरिद्वार,रविन्द्र गुसाई धाना कनखल हरिद्वार,विक्टेश्वर थाना कनखल हरिद्वार,बृजमोहन थाना कनखल हरिद्वार,रविन्द्र तोमर थाना कनखल हरिद्वार,हरेन्द्र सिह थाना कनखल हरिद्वार,दीप गौड कोतवाली नगर हरिद्वार,अमित भट्ट कोतवाली नगर हरिद्वार,शशिकान्त कोतवाली नगर हरिद्वार,सुखविन्दर सिह थाना पथरी हरिद्वार,पूजा शर्मा थाना कनखल हरिद्वार।


सीआईयू टीम, रणजीत सिंह तोमर प्रभारी सीआईयू हरिद्वार।
हेड कॉन्स्टेबल सुन्दरलाल, कॉन्स्टेबल अजय कुमार,पदम सिहाकाळ हरवीर सिंह रावत,मनोज कुमार,नरेन्द्र सिंह,वसीम,उमेश शामिल रहे।


उपरोक्त घटना के सफल अनावरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस
टीम को 2500/-रूपये नगद ईनाम प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी।

You may have missed