विश्व रक्तदाता दिवस पर एकम्स ने किया तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में 503 युनिट का रक्तदान….

तनवीर अली:–हरिद्वार के सिडकुल में स्थित एकम्स द्वारा गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्व रक्तदाता दिवस पर संस्थान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 11 जून से 14 जून 2021 तक सिडकुलस्थित एकम्स की विभिन्न इकाईयों में लगाया गया। जिसमें लगभग 503 युनिट रक्तदान किया गया।
इसमें संस्थान के कर्मचारियों ने कोरोना काल होते हुए भी रक्तदान शिविर में बड़े उत्साह के साथ बढ-चढकर रक्तदान किया, रक्तदान शिविर का शुभारम्भ एकम्स के प्रबंध निदेशक श्री संदीप जैन जी एवं धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना जैन जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर रक्त शिविर का प्रारम्भ किया।


इस अवसर पर एकम्स के प्रबन्ध निदेशक श्री संदीप जैन जी ने कहा कि,”रक्तदान महादान” है।
रक्तदान कई जिंदगियां बचाता है। जीवन बचाने के लिए हर पल रक्त की आवश्यकता होती है। प्रत्येक
व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह रक्त शिविर जोकि कोरोना कालखंड में लगाया गया, संस्थान द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार, तथा जिला प्रशासन के गाइडलाइन व संपूर्ण दिशा निर्देशों का पुर्णतः पालन किया गया। कोरोना से बचने हेतु बताए गए नियम जैसे मास्क लगाना, हाथों को बार-बार सैनिटाईज करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, इत्यादि का पालन पूरी तरह किया गया।

इस वर्ष एकम्स में HMC हरिद्वार, सिविल हॉस्पिटल रूड़की, हिमालयन हाँस्पिटल जौली ग्रांट, दून हॉस्पिटल देहरादून एवं भूमानन्द हॉस्पिटल से आयी मेडिकल टीम द्वारा रक्त शिविर से रक्त संग्रह किया गया। एकम्स परिवार समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त कोषों में रक्त उपलब्ध कराता है। जहाँ पूर्व में 1165 यूनिट लगभग 2019 में रक्तदान किया, जोकि एक रिर्कोड है। हिमोग्लोविन की कमी, कोविड व अन्य विमारियों की वजह से भी कई कर्मचारियां रक्तदान करने से वंचित हो गये।


इस अवसर पर संस्थान के के0डी0 शर्मा, दीपक हलदनकर, जे0 बी0 काण्डपाल, राजकुमार
सिंह, निरंजन मोहन, वसंत राठौड, अवनीश सिंह, सी० बी० ठाकुर, नितिन गुप्ता, कुलदीप त्यागी, रोहिताश्वा,वी०पी०एस रावत, एस०पी० ओझा, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

You may have missed