प्रदेश में आज कोरोना वाइरस के कितने मामले आए….संक्रमण से कितने की हुई मौत…कितने हुए ठीक…देखें आकड़ें,

तनवीर अली हरिद्वार:–प्रदेश में आज 463 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।19 लोगो की मौत हुई है जबकि 695 लोग आज ठीक होकर घर गए।अब तक पूरे प्रदेश में 6928 लोगों की मौत हो चुकी है,साथ ही प्रदेश में 5021 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

ब्लैक फंगस के 380 मरीज उत्तराखंड में,ब्लैक फंगस से 60 लोगो की मौत ,

देहरादून 124,हरिद्वार 93 ,नैनीताल 53 ,पौड़ी 13,टिहरी 15,उधम सिंह नगर में 20,चमोली 12,अल्मोडा 30,चंपावत 25, बागेश्वर में 22,पिथौरागढ़ 45 ,उत्तरकाशी 3 केस आए है।

प्रदेश में आज 463 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।19 लोगो की मौत हुई है जबकि 695 लोग आज ठीक होकर घर गए।

You may have missed