तनवीर अली हरिद्वार:–जनपद हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मादक और द्रव्य पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम को आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व नारकोटिक सैल हरिद्वार ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए लाल पुल के निकट अंडरपास से अभियुक्त मनीष मित्तल पुत्र जय भगवान मित्तल निवासी कीर्ति पाल (कुत्तीमारान) गली मोहल्ला चौहान थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से कुल 08.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है । बरामदगी के आधार पर अभि0 मनीष मित्तल के विरुध थाना ज्वालापुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।कोतवाली क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा
पूछताछ का विवरण-
अभि0 से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त मनीष मित्तल उपरोक्त द्वारा बताया की यह स्मैक मैंने ग्राम गाडोवाली से खरीदी है ।
*नाम पता अभियुक्त -मनीष मित्तल पुत्र जय भगवान मित्तल निवासी कीर्ति पाल (कुत्तीमारान) गली मोहल्ला चौहानान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
*बरामद माल का विवरणः*
08.24 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम का विवरणः
1- प्रभारी चौकी बाजार उप.नि. आनंद मेहरा
2- का0 वीरेंद्र चौहान
3- का0 रोहित
4- का0 पूरन सिंह दानू नारकोटिक सैल
More Stories
सिडकुल थाना क्षेत्र नवोदय नगर की घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने हत्यारे सिरफिरे प्रेमी को दबोचा… निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू किया भी बरामद….कातिल प्रेमी को प्रेमिका के कई और अफेयर होने का था शक…..
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….