प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने…संक्रमण से कितनी हुई मौत…कितने हुए ठीक…देखें आंकड़े…

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू हुए हैं Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज शनिवार को 12 नए मामले मिले हैं। जबकि नौ मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 146 सक्रिय मामले हैं। देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 104 सक्रिय मामले हैं। जबकि आठ जिलों में सक्रिय मामले 10 से कम हैं।

उत्‍तराखंड में कोरोना के 50 फीसद से अधिक मामले देहरादून में आए

कोरोना के लिहाज से दीपावली का अगला दिन यानीपांच नवंबर देहरादून के लिए खास रहा था। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार दून में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि, यह राहत एक दिन रही है। शनिवार को प्रदेश में कुल 12 नए मामलों में से 50 फीसद से अधिक सात मामले दून में ही दर्ज किए गए। प्रदेश में संक्रमण की कुल दर 0.17 फीसद रही।

उत्‍तराखंड में एक्टिव केस की संख्या रह गई है 146

राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 7141 व्यक्तियों की जांच में महज 12 व्यक्ति ही संक्रमित मिले। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंहनगर में कोरोना का एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। दून में सात नए मामलों के अलावा चम्पावत, हरिद्वार, पौड़ी में एक-एक, जबकि उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 146 रह गई है और रिकवरी रेट 96.02 फीसद पर पहुंच गया है।

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने संक्रमण से कितनी हुई मौत कितने हुए ठीक देखें आंकड़े

You may have missed