एंजिल्स अकादेमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में की गई आयोजित….भारत विकास परिषद ’ की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता….

हरिद्वार के बहादराबाद में आज एंजिल्स अकादेमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में ‘भारत विकास परिषद’ की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे उत्तराखंड के अलग अलग ज़िलो से आये विद्यालयो ने प्रतिभाग किया , जिसमे जूनियर वर्ग में 09 स्कूल ने भाग लिया एवं सीनियर वर्ग में 8 स्कूल ने भाग किया । जिसमे छात्र-छात्राओं ने भारत को जानो प्रतियोगिता में उत्साह दिखते उए अच्छा प्रदर्शन किया ।

इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या एवं संघ की प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख रश्मि चौहान ने कराया । उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी संस्कृति के बारे में जाने ओर अपने देश के गोरवशाली इतिहास को जाने । प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग की टीमों के 4-4 राउंड हुए । जूनियर वर्ग में एंजिल्स एकडेमी सी० से० स्कूल की टीम देवभूमि हरिद्वार ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए दिसम्बर में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ किया एवं सीनियर वर्ग में टीम कोटद्वार ने पहला स्थान प्राप्त किया एवं प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ किया। भारत विकास परिषद’ की ओर से आये अन्नपूर्ण बंदूनी (प्रांतीय प्रमुख,संस्कार) , योगेंद्र कुमार मोंगा (प्रांतीय महासचिव) , मनीषा सिंघल (प्रांतीय महिला संयोजिका ) , सुभाष चंद्र शतपथी (प्रांतीय वित्त सचिव ), विनीत संगल (क्षेत्रीय मंत्री , संस्कार) , सविता कपूर (क्षेत्रीय मंत्री ,महिला एम बल विकास ) ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये एवं सभी विजेता टीमों को अगले स्तर पर जाने की बधाई एवं शुभकामनाए दी ।

You may have missed