हरिद्वार:– लक्सर कोतवाली पुलिस और हरिद्वार की नारकोटिक सेल टीम ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से एक व्यक्ति को 38.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी की तलाशी लेने पर अवैध स्मैक के साथ 25 सौ रूपए नगद और एकइलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार मे स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार बताई जा रही है।पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मसर्रत पुत्र लियाकत निवासी खड़ंजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर बताया।बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरुध धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभि0 उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण-
अभि0 से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त मुसर्रत उपरोक्त द्वारा बताया की यह स्मैक मैंने बुड्ढाहेड़ी गांव से एक व्यक्ति से खरीदी है मेरे भाई इकराम उर्फ भूरा ने उक्त व्यक्ति से स्मैक लाने को भेजा था। , मैं और इकराम स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर गांव में स्मैक पीने वाले लड़को को बेचते हैं।
अभि0 के बताये अनुसार इकराम उर्फ भूरा उपरोक्त के विरूध्द धारा 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख 10 हज़ार ₹ है
नाम पता अभियुक्त
1- मुसर्रत पुत्र रियासत उम्र 40 वर्ष नि0 ग्राम – खड़ंजा कुतुबपुर थाना को0 लक्सर हरिद्वार ।
बरामद माल का विवरणः
1-38.30 ग्राम अवैध स्मैक
2-एक इलेक्ट्रानिक तराजू
3-₹2500/- रुपये नगद
पुलिस टीम का विवरणः
नारकोटिक सेल हरिद्वार,
1 निरीक्षक मनोज मैनवाल
2 कॉन्स्टेबल दीपक
3 कॉन्स्टेबल रियाज़ अली
कोतवाली लक्सर पुलिस टीम में,
1- प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2- कॉन्स्टेबल अवनेश
3- कॉन्स्टेबल शूरवीर सिंह
4- कॉन्स्टेबल अमित नेगी
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….