रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर….चोरी कि गई मशीन को किया बरामद…

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस के जब कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने सूट-बूट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कबाड़ी के गोदाम से चोरी की गई लोहा गलाने की मशीन भी बरामद कर ली गई है।

पिछले दिनों सीआईएसएफ से रिटायर रमेश चंद्र शर्मा पुत्र तिलकराम, निवासी रावली महदूद ने पुलिस को सूचना दी थी कि बालकुंज के पास पाल रिसाइकल स्क्रैप के नाम से उनका गोदाम है। उनके गोदाम के बाहर रखी लोहा गलाने की मशीन चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस टीम डैंसो चौक के पास एक कबाड़ी के गोदाम पर पहुंचने में कामयाब रही। जहां से चोरी की गई लोहा गलाने की मशीन बरामद की गई। बताया कि कबाड़ी से पूछताछ के बाद सौरभ पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी इंद्रगढ़ माजरा चरथावल मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल को दबोच लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी सूट बूट पहनकर पहले रैकी करता था और फिर मौके पर पहुंचकर रौब झाड़ते हुए सामान उठवा लेता था। बताया कि मिनी ट्रक में लोड कर मशीन कबाड़ी के गोदाम में लाई गई थी और बकायदा फर्जी बिल भी कबाड़ी को थमाया गया था। बताया कि आरोपी पेशे से चालक है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा कोतवाली रानीपुर
व0उ0नि0 अनुरोध ब्यास कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 प्रमोद नेगी कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 विकास रावत कोतवाली रानीपुर शामिल रहे।

You may have missed