रोशनाबाद विकास भवन सभागार में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक में….उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश….

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित विकास भवन सभागार में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की बैठक आयोजित की गई। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने संबंधित विभागीय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं के उत्तर संतोषजनक न होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपसी तालमेल से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालिक योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को पहुंचाएं तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। यह बात उन्होंने मंगलवार को रोशनाबाद में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।

मजहर नईम नवाब ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिलना चाहिए। कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसका विवरण 21 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जनपद के स्कूलों की स्थिति और प्रधानमंत्री जन विकास योजना व सर्व शिक्षा में जनपद को कितना पैसा मिला, अल्पसंख्यकों के कितने बच्चों के छात्रवृत्ति के प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजे गए आदि की जानकारी ली। उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर महाप्रबंधक उद्योग से वर्ष 2017 से 2021 तक जिन-जिन योजनाओं में लाभार्थियों को लाभांवित किया उनका पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। मजहर नईम नवाब ने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत संपर्क मार्ग का अगर कोई प्रस्ताव है, तो उसे तुरन्त भेजें तथा आयोग की ओर से जब कभी कोई जवाब मांगा जाता है, तो उसका उत्तर शीघ्र देना सुनिश्चित करें।

वैक्सीनेशन की जानकारी मांगने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 92 प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 25 से 30 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। उपाध्यक्ष ने बैठक में पुलिस, डेयरी विकास, खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, पंचायती राज, मत्स्य, नगर निगम, एचआरडीए, विद्युत आदि विभागों से भी अल्पसंख्यक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में सदस्य असगर अली व राव वरीश खां, सचिव अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड जेएस रावत, सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक आरसी तिवारी, जीएम उद्योग पल्लवी गुप्ता, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज, सहायक निदेशक डेयरी पियूष आर्य सेमत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री जन विकास और अल्पसंख्यक विकास योजनाओं का भी आज निरीक्षण करने के लिए उपाध्यक्ष उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा कहा गया उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में लाभ हुआ है उनमें किस तरह से तेजी लाई जाए जिससे की जनता अधिक से अधिक योजनाओं का और लाभ ले सके पर भी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है उन्होंने समस्त विभागों से अल्पसंख्यक लाभार्थियों की सूची देने के लिए कहा है जिसमें कितने लाभार्थी योजनाओं का लाभ ले चुके हैं और कुल कितने आवेदन योजनाओं से लाभ लेने के लिए आए हैं के विषय में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

You may have missed