बहादराबाद पुलिस और सीआईयू कि टीम के हाथ लगी कामयाबी….लूट की घटना को अन्जाम देने वाले दो लुटेरों को किया गिरफ्तार…

हरिद्वार के बहादराबाद थाना के क्षेत्र में दुकानदार के साथ लूट की घटना का आज थाना बहादराबाद में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के द्वारा खुलासा किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 5 अक्टूबर को आत्मलपुर बोंगला थाना बहादराबाद क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट कर ली गई थी जिस के संबंध में थाना बहादराबाद में सूचना दर्ज कराई गई थी जिसको लेकर टीम गठित कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई।

एसपी सिटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर नहर पटरी लोहे पुल के पास बनी मजार के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई जिसमें विक्की सैनी मोहन वह सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा वह नगदी बरामद की गई एसपी सिटी ने यह भी जानकारी दी थी कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दिनांक 30 सितंबर को एक महिला से छीना गया मोबाइल फोन एम आई कंपनी का भी बरामद किया गया है।

पुलिस टीम में, प्रभारी थानाध्यक्ष/Dy. S.P. श्री परवेज अली
प्रभारी निरी0 श्री चन्द्र चन्द्राकार नैथानी – कोत) ज्वालापुर
उ0नि0 संजीव थपलियाल – थाना बहादराबाद
उ0नि0 चन्द्रमोहन सिहं-थाना बहादराबाद
उ0नि0 महेन्द्र पुण्डीर – थाना बहादराबाद
उ0नि0 नवीन पुरोहित – थाना बहादराबाद
उ0निआनन्द मेहरा – कोतवाली ज्वालापुर
उ0नि0 दीपक चौधरी – कोत0 ज्वालापुर
का0 सुशील चौहान – थाना बहादराबाद
का0 विकास थापा – थाना बहादराबाद
का0 सुनील चौहान – थाना बहादराबाद
का0 दिनेश चौहान – थाना बहादराबाद
का0 हरजिन्दर सिहं – थाना बहादराबाद
का० दिनेश चौहान – चौकी शातंरशाह
का0 निर्मल – कोतवाली ज्वालापुर
का0 सुनील सैनी – कोतवाली ज्वालापुर शामिल रहे।
सीआईयू टीम में,
उ0नि0 रणजीत सिहं तोमर – प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
एचसी सुन्दर लाल –
का0 हरवीर रावत
का) नरेन्द्र
का0 विवेक
का0 मनोज
का0 उमेश शामिल रहे।

You may have missed