हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हुए कार्यवाही की है।पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रही एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।स्मैक की तस्करी करने वाली महिला के पास से 9:12 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी कीमत हजारो रुपये में बताई जा रही है।
पूरा मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर पुलिस के द्वारा एक महिला को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़ी गई महिला किसी हत्या या जालसाजी की आरोपी नही है बल्कि ये महिला एक ऐसे आरोप में गिरफ्तार की गई है जिस कारोबार से लाखों घर तबाह और बर्बाद हो जाते हैं। ये महिला लोगों की जिंदगियां खराब करने के लिए स्मैक का कारोबार करती है। इसी लिए इसको गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि जिस तरह से लक्सर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी उसको देखते हुए लक्सर कोतवाली की पुलिस लगातार सतर्कता बनाये हुए है । अभी हाल ही में स्मैक का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।सोमवार को फिर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला अपने घर में स्मैक बेच रही है। तत्काल लक्सर पुलिस के द्वारा महिला को ट्रैक किया गया और उसे लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम उपनिरीक्षक एकता ममगई, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर, तथा हमराह पुलिसकर्मियों कानि अरविन्द कुमार मनोज कुमार के द्वारा खडंजा कुतुबपुर गांव में उसके घर दरवाजे पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है तलाशी के दौरान उसके पास से 50हजार 100 रुपये भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल महिला से जब पूछताछ की गई तो महिला ने कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं जिनको चिन्हित करते हुए तलाश की जा रही है। साथ ही महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….