हरिद्वार:-गंगनहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम के हाथ लगी कामयाबी संयुक्त टीम ने चोरी की दस बाइकों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी चोरी की बाइको से पर्स छीनने की घटनाओ को भी अंजाम देते थे। कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात ने किया खुलासा।
गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने कहा की 26 सितंबर को सफ़रपुर निवासी अंजली ने तहरीर देकर बताया था कि बाईक सवार बदमाशों ने उससे पर्स छीना है वही बाईक चोरी के भी कई मामले सामने आ चुके थे। मामले के खुलासे के लिए गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई इसके साथ ही एक सीआईयू की टीम का गठन किया गया।
गठित की गई टीम को सूचना मिली कि पर्स छीनने वाले युवक जिन्होंने एक बाईक भी चोरी की थी वह माधोपुर हाईवे की ओर आ रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे चार लोगों को रोका गया आरोपी के पास से महिला से लूटा गया पर्स और मोबाइल आदि बरामद हुआ पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि चारों हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के आस-पास जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उन्हीं मोटरसाइकिल पर सवार होकर पर्ची नहीं घटनाओं को अंजाम देते हैं ।
आरोपियों के पास से रेलवे स्टेशन और पनियाला बाईपास से चोरी हुई बाइक बरामद हुई। इसके साथ ही लक्सर कोतवाली, झबरेड़ा, बहादराबाद, शामली, देवबन्द आदि क्षेत्र से चोरी हुई 8 अन्य बाइकें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल उर्फ चुन्नू पुत्र पलटू राम निवासी महेश्वरी थाना भगवानपुर, अनूप उर्फ लुप्पी पुत्र विनोद निवासी माहेश्वरी थाना भगवानपुर,बृजेश पुत्र धर्मपाल निवासी कुरड़ी थान देवबन्द, योगेश पुत्र समुंदर से डींडावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर बताया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली पर वाली अमरजीत सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक समीप पांडे, उपनिरीक्षक प्रभारी सीएआईयू जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल एहसान अली, कॉन्स्टेबल हसन जैदी,अनूप, चेतन सिंह, संतोष कुमार,सुरेश रमोला, अशोक, महिपाल सिंह,हरि सिंह,नितिन शामिल रहे।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….