सिडकुल थाना पुलिस और एसओजी की टीम के हाथ लगी कामयाबी…..प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार…..

हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस और सीआईयू कि टीम ने सिडकुल क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर हरिओम प्रकाश अरोड़ा से रंगदारी मांगने वाले उन्हीं के साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सहारनपुर के रहने वाले है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के साथ ही कारोबार करते थे। लॉकडाउन में प्रॉपर्टी के धंधे की कमर टूटने के बाद कर्ज़ में दबने से दोनों परेशान थे। कर्ज से उबरने के लिए ही रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने की योजना बनाई गई थी। सिडकुल पुलिस ने दो दिन पहले एक प्रोपर्टी डीलर की शिकायत पर दस लाख रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया था।

गिरप्तार अभियुक्त
1-शुभम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मिर्जापुर थाना बडगांव जिला सहारनपुर हाल निवासी निकट आई0टी0आई0 हेतमपुर सिडकुल हरिद्वार। 2-शुभम पुत्र रमेश निवासी अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल शर्मा विल्डिंग हेतमपुर सिडकुल हरिद्वार।


बरामदगी का विवरण
1-एक अदद तमन्चा मय जिन्दा कारतूस 315बोर
2-एक अदद मोबाईल सेमसंग
3-मोटर साईकिल एचआर.0-5एडी-7051
4-एक अदद मोबाईल आईटेल कम्पनी


पुलिस टीम:1-प्रमोद कुमार उनियाल,प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल
2-उ0नि0 रघुवीर सिंह चौकी प्रभारी कोर्ट (विवेचक)
3-उ0नि0 रनजीत सिंह प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार
4-उ0नि0 दिनेश सिंह रावत थाना सिडकुल
5-कानि0 265 विपेन्द्र थाना सिडकुल
6-कानि0 718 योगेन्द्र सिंह
7-कानि विवेक सी०आई०यू०
8-कानि० पदम सी०आई०यू०

You may have missed