हरिद्वार:–अभय सिंह, मा0 सिविल जज (सीनियर डिविजन) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने विधिक सेवा के सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 02 अक्टूबर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती से 14 नवम्बर तक पूरे उत्तराखण्ड में एक विधिक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र में प्राविधिक कार्यकत्ताओं एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विधिक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्राविधिक कार्यकर्त्ता गांव-गांव जाकर जिला विधिक प्राधिकरण के कार्य कलापों/योजनाओं आदि की जानकारी आमजन को दे रहे हैं।
श्री अभय सिंह ने बताया कि आम जनता किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लाभ उठा सकती है तथा किस प्रकार अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकती है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
मा0 सिविल जज (सीनियर डिविजन) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जेलों का दौरा भी किया जाता है। इस दौरान बन्दी द्वारा अगर कोई कानूनी सहायता की बात कहीं जाती है, तो अधिवक्ता के माध्यम से उसकी कानूनी मदद की जाती है। इसके अलावा विभिन्न जागरूकता शिविरों का भी आयोजन प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।
श्री अभय सिंह ने लोक अदालतों एवं स्थाई लोक अदालतों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से भी कई विवादों का निपटारा निःशुल्क किया जाता है। इसलिये लोगों को इन लोक अदालतों के माध्यम से भी त्वरित न्याय मिल सकता है, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….