हरिद्वार:-सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा निशांत एरोमा प्राइवेट लिमिटेड व् अरुण प्लास्टो मॉल्डर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एरोमा पार्क में आयुर्वेदिक पौधे लेमन ग्रास के पौधरोपण कर पार्क का शुभारंभ जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने किया। साथ में श्रीमती पल्लवी गुप्ता -महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र।, श्री गणपति रावत – क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल द्वारा लेमन ग्रास के पौधे लगाकर किया गया।
निशांत एरोमा के निदेशक श्री रमाकांत हरलाका जी ने सभी को लेमन ग्रास के गुणों के बारे में व् इसका पौध कैसे लगता है के विषय में बताया।
सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग,और महासचिव राज अरोड़ा ने बताया की यह पार्क सरकार की एरोमा योजना के अंतर्गत विकसित होगा व् यहां त्रिमूर,सन्दलवुड,खुस, तुलसी आदि कई अन्य प्रजातियों के औषदिक गुणों वाले पौधे लगाए जायेंगे व् आज के दिन में पार्क में 500 लेमन ग्रास की पौध लगायी जाएगी।
कार्यक्रम में एसएम्एयू से अनिल शर्मा-कार्यकारी अध्यक्ष,एस0पी0एस0 गौतम – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव भसीन सेफ़गार्ड इंडस्ट्रीज,अल्ताफ हुसैन- आई0टी0सी0,श्रीमती ममता सेंगर- अरुण प्लास्टो , प्रवीण लुमक्स इंडस्ट्रीज अन्य ने पौधरोपण में साथ दिया।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….