हरिद्वार:–साइबर ठगी का शिकार हुए ज्वालापुर निवासी को वापस कराए 90 हजार की रकम
हरिद्वार / ज्वालापुर में बीते दिनों साइबर ठगी का शिकार हुए सचिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला तेलीयान ज्वालापुर हरिद्वार को साइबर सेल की तत्परता से 90 हजार रुपए की धनराशि वापस लौट आई गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है तथा साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है इसी क्रम में दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को शिकायतकर्ता उपरोक्त द्वारा कार्यालय साइबर क्राइम सेल को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती पत्र दिया गया जिसमें विपक्षी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आवेदक से धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त किए ,इस प्रकार शिकायतकर्ता के बैंक खाते से कुल धनराशि 90 हजार रुपए को निकाल लिया गया नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गेटवे से तुरंत पत्राचार किया गया एव शिकायतकर्ता के 90 हजार रुपए को बैंक खाते मैं वापस करवाया गया।
शिकायतकर्ता के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आवेदक द्वारा आमजनमानस को भी जागरूक करने हेतु संदेश दिया है।
निवेदनः-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हरिद्वार के दिये गये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
साइबर क्राइम सेल टीम में, निरीक्षक मनोज मेनवाल,कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई,
कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….