गंगनहर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी…..टप्पेबाजी करने वाले छह बदमाशो को किया गिरफ्तार।

हरिद्वार:–रूडकी की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 26 सितम्बर को ईदगाह चौक के पास से टैम्पू में बैठी एक महिला से ज्वेलरी से भरा बैग छीनने वाले मुजम्मिल , रिजवान,आस मोहम्मद,इकलाख ,अमरेज और पंकज नाम के छह बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने महिला से छीना गया सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस को इन बदमाशो के पास से हरिद्वार में हुई एक घटना का भी कुछ सामान बरामद हुआ है। बता दे की 26 सितम्बर को ईदगाह चौक के पास टैम्पू में बैठी एक महिला से कुछ बदमाशो ने ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित महिला के पति सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और उनकी तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने आज गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी है की घटना में शामिल छह बदमाशो को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से महिला से छीना गया सामान भी बरामद कर लिया है। वहीं एस०पी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है की बदमाशो के पास से हरिद्वार में हुई एक घटना का भी कुछ सामान बरामद हुआ है पुलिस अब इन बदमाशो को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, उपनिरीक्षक सन्तोष पेथवाल,
उपनिरीक्षक समीप पाण्डे,
कॉन्स्टेबल हसन जैदी,हरि सिह शामिल रहे।

You may have missed