लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जिंदा कारतूस भी किए बरामद….

हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे जेल भेज दिया है।

चौकी प्रभारी भीकमपुर मनोज नौटियाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाखरपुर स्कूल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसकी हरकत को देखकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध रूप से रखे गए असलहे के बाद पुलिस उसे थाने में ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम 19 वर्षीय राम पुत्र सुग्गन निवासी ग्राम नगली गजरौली थाना हस्तिनापुर मेरठ बताया। उसके खिलाफ पुलिस में आईपीसी की धारा 03/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मनोज नौटियाल आरक्षी वीरेंद्र दीपक ममगाई आदि शामिल थे।

You may have missed