हरित उत्तराखंड के अंतर्गत सिडकुल के सेवा पार्क आयुर्वेदिक पौधों लेमन ग्रास,तुलसी,एलोवेरा का रोपण किया गया….अपने क्षेत्रों में वृक्ष लगाएं धरती और जीवन बचाएं l🌳🌱🙏🏻
..टीम सेवा..

आज सेवा पार्क सिडकुल में आयुर्वेदिक पौधों लेमन ग्रास , तुलसी , एलोवेरा का रोपण किया गया। हरित उत्तराखंड के अंतर्गत सेवा पार्क में रीजनल मैनेजर सिडकुल जी एस रावत जी एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती पल्लवी गुप्ता जी के साथ सेवा टीम से अध्यक्ष हिमेश कपूर, सह महासचिव अनुज चौहान , सुलभ जैन, अमरीक सिंह भट्टी रमाकांत हरालका , आईसी शर्मा, आई एम अग्रवाल , दीपेश जिला उद्योग केंद्र , वरुण चंडोक एवं park टीम के सभी सदस्य मौजूद थे l park की सभी रखरखाव की व्यवस्था सेवा की park team द्वारा की जाती है।

इसमें समय-समय पर कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं l जिसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय से वाकिंग ट्रेक और बेंच हेतु बजट पास कर park को सुंदर बनाने का अनुरोध किया गया l इस कोविड काल में ऑक्सीजन की कीमत सभी को जिंदगी बचाने में आवश्यक लगी l अतः सभी अपने क्षेत्रों में वृक्ष लगाएं धरती और जीवन बचाएं l🌳🌱🙏🏻
टीम सेवा

You may have missed