उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेश में वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे 2500 रुपये ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट और धमकी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी को वर्ष 2015 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी को 2017 में कोर्ट ने दो साल की सजा भी सुनाई थी।
आपको बता दे फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के आरोपी किशन उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी टिबडी रानीपुर हॉल निवासी मुण्डेक जाटव बस्ती थाना बसेडी धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। 25 मई वर्ष 2008 को आरोपी किशन के खिलाफ विजयपाल पुत्र नारायण निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर ने केस दर्ज कराया था। आरोप है कि किशन ने विजयपाल के बेटे के साथ मारपीट की थी। आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद कोर्ट ने 2015 में आरोपी को मफरूर (भगोड़ा) घोषित कर दिया था। 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे पुलिस ने हरिद्वार आने पर गिरफ्तार कर करके कोर्ट में पेश कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवाली हरिद्वार उप निरीक्षक वेदपाल सिंह कोतवाली रानीपुर कांस्टेबल सोहन राणा कोतवाली रानीपुर शामिल रहे
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”