तनवीर अली हरिद्वार:–देहरादून से शाहजहांपुर जा रही महिला का ट्रेन में पर्स चोरी करने के तीन आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून बसंत विहार निवासी नवीन गुप्ता की पत्नी देहरादून से ट्रेन में सवार हुई थीं। हरिद्वार पहुंचते ही उनका पर्स चोरी हो गया था। जिसमें 4500 रुपये नगदी, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दे थाना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खडी जनता एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से महिला का पर्स व मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी पुलिस ने चोरी किया गया पर्स व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने बताया की नवीन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी इन्द्रा नगर थाना बसन्त नगर देहरादून ने मोबाईल फोन द्वारा उपनिरीक्षक विनोद कुमार को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खडी ट्रेन न.-04266 जनता एक्सप्रेस के कोच न.- A1 की सीट न.-23, 24 से मेरी पत्नी का पर्स चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। वादी ने बताया की उसकी पत्नी के पर्स में दो मोबाइल फोन, 4500 रूपए व अन्य सामान था। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज मनोज कत्याल के निरेदशन में शिकायतकर्ता की पत्नी का सामान चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना स्तर पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम तैयार की गयी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बुकिंग हाल के पीछे से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया की ये तीनो युवक शातिर किस्म के अपराधी है जो मुख्यतः आने जाने वाली ट्रेनों व रेलवे स्टेशनो पर यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते हुए सामान की चोरी कर लेते है। वही, आरोपी सूरज का बडा आपराधिक इतिहास है। अन्य आरोपीगणो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज पुत्र मग्गा राम निवासी दाताबाडा जिला जालौन राजस्थान हॉल निवासी सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली, दूसरे आरोपी ने अमित पुत्र प्रेम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली और तीसरे आरोपी ने पवन पुत्र मोती राम निवासी बाकरा जिला जालौन राजस्थान बताया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4500 रुपये की नगदी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, घडी बरामद की है। आरोपी सूरज के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। अमित और पवन के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में विनोद कुमार, बलबीर पंवार, महेश कुमार, दिनेश लाल, फरमान शामिल थे। आरोपी रुपये के लिए चोरी करते थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, का. दिनेश लाल, एचसीपी बलबीर पंवार, का. फरमान, का. महेश कुमार शामिल रहे।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”